डीग जिले में सोमवार को स्कूल से लौट रही नाबालिग छात्रा का दिनदहाड़े किडनैप हो गया। पहाड़ी थाना इलाके में शाम करीब 4:30 बजे बदमाश 10वीं क्लास की छात्रा काे जबरन बोलेरो में डालकर ले गए। जब वहां मौजूद लोगों ने छात्रा को बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दी। घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इसमें एक बोलेरो स्कूली बच्चों के पास आकर रुकती है। फिर दो बदमाश बच्ची को जबरन उठाकर गाड़ी में डालते हैं। नाबालिग के पिता ने पहाड़ी थाने में शिकायत दी है। उनका आरोप है कि किडनैप छात्रा के ससुराल वालों ने किया है। एक साल पहले हो चुकी है शादी
नाबालिग के पिता ने बताया- एक साल पहले 14 साल की बेटी की शादी गोपालगढ़ इलाके के रहने वाले युवक से करवाई थी। शादी के बाद जैसे ही वह ससुराल गई तो ससुराल वाले उससे दहेज की मांग करने लगे। इसके बाद मैं बेटी को अपने घर ले आया। वह हमारे साथ ही रह रही थी। पिता ने बताया- बेटी आज अर्द्धवार्षिक परीक्षा का पेपर देने के लिए स्कूल गई थी। पेपर देने के बाद जैसे ही वह स्कूल के गेट से बाहर आई तो उसके ससुराल वालों ने उसके सिर (कनपटी) पर देसी कट्टा लगा दिया। जब बेटी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग उसे बचाने के लिए पहुंचे। तब किडनैपर ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद किडनैपर नाबालिग को बोलेरो में डालकर ले गए। मामले में पहाड़ी थाना अधिकारी बनी सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इनपुट- पुष्पेंद्र पाठक, पहाड़ी, डीग
