जयपुर सहित 27 जिलों में बारिश का अलर्ट:राजस्थान के 4 जिलों में घना कोहरा छाया, कई शहरों में दिन का पारा 10 डिग्री तक गिरा

राजस्थान में सोमवार (23 दिसंबर) को हुई सीजन की पहली बारिश (मावठ) के कारण शहरों में दिन का अधिकतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। दिन में शीतलहर चली। इससे ठिठुरन बढ़ गई। गंगानगर, चूरू, पिलानी (झुंझुनूं) में दिन का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक भी नहीं पहुंचा। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज (24 दिसंबर) राज्य के 18 जिलों में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है। जयपुर, अलवर, सीकर, जोधपुर में सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहा। 26 दिसंबर से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। इस दिन 9 जिलों में बारिश हो सकती है। 27 दिसंबर को जयपुर सहित 27 जिलों में बारिश होने का अलर्ट है। अलवर और आसपास के इलाके में रविवार को हल्की बूंदाबांदी के बाद आज (मंगलवार) सुबह ग्रामीण इलाकों में सुबह घना कोहरा देखने को मिला। विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही। बादल भी छाए हैं। सीकर और आसपास के इलाके में भी आज सुबह हल्की धुंध है। बादल छाए हैं। कल कुछ इलाकों में मावठ की बारिश के बाद आज गलनभरी हवा चल रही है। जोधपुर शहर के परकोटा क्षेत्र और आसपास का इलाका मंगलवार सुबह धुंध में लिपटा नजर आया। आज सुबह का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार रात हिल स्टेशन माउंट आबू (सिरोही) का न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री दर्ज किया गया है। यह रविवार रात के तापमान की तुलना में 6 डिग्री कम है। रविवार को न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री था। प्रदेश के कुछ शहरों में कोल्ड-डे के हालात
मौसम विभाग जयपुर की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश दर्ज की गई है। मंगलवार सुबह प्रदेश में कुछ इलाकों में कोहरा रहा। पूर्व और पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में कोल्ड-डे की स्थिति बनी है। मंगलवार को सर्वाधिक तापमान डूंगरपुर में 26.1 डिग्री और न्यूनतम डूंगरपुर में ही 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों में झुंझुनूं के मलसीसर में 2 मिमी और बुहाना में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा भादरा (हनुमानगढ़) में 9, सरदारशहर (चूरू) में 8, राजगढ़-सादुलपुर (चूरू) में 4, तारानगर-रेनी (चूरू) में 3, चूरू तहसील में 2, चूरू शहर में 1.8 और रतनगढ़ (चूरू) में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई। कई जिलों में बादल छाए रहे थे
पिछले 24 घंटे में जयपुर, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं समेत कई जिलों में दिनभर बादल छाए रहे। कई जगह हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई। मौसम के इस बदलाव के कारण राजस्थान में दिन ठंडे हो गए। सबसे ज्यादा सर्द दिन कल माउंट आबू और हनुमानगढ़ में रहा। यहां का अधिकतम तापमान क्रमश: 15 और 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। गंगानगर में कल अधिकतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 16.6 और पिलानी (झुंझुनूं) में 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बीकानेर में अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री, सिरोही में 18 और जयपुर में 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पिलानी, चूरू में कल अधिकतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हुई। रात का पारा चढ़ा, कड़ाके की सर्दी से राहत
बादल छाने और उत्तरी हवाओं का असर कम पड़ने के साथ ही रात का न्यूनतम तापमान चढ़कर कई शहरों में डबल डिजिट में आ गया। कोटा, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, उदयपुर, बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के पास दर्ज हुआ। बीकानेर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री, जोधपुर और सीकर के पास फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। 22 दिसंबर की रात से बदला था मौसम
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 22 दिसंबर की रात से ही दिखने लगा था। बीकानेर, श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ में रात से ही रुक-रुक कर बारिश हुई थी। यह सिलसिला 23 दिसंबर सुबह तक जारी रहा था। वहीं जयपुर के कुछ इलाकों में दोपहर में बारिश हुई थी। सीकर के फतेहपुर और चूरू में भी सुबह हल्की बरसात हुई थी। कोटा, भरतपुर सहित कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए थे।