जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने जयपुर में नई आवासीय योजना (अटल विहार योजना) लॉन्च की है। इसके तहत जयपुर में 284 प्लॉट बेचे जाएंगे। इनकी कीमत 3 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। इस योजना के आवेदकों को अब आवेदन शुल्क के रूप में 1 हजार रुपए देने होंगे। पहले ये शुल्क 500 रुपए था। जेडीए ने 18 दिसंबर 24 से कालवाड़ रोड (जयपुर) पर प्रस्तावित अटल विहार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इन योजना में आवेदन शुल्क 1 हजार रुपए (नॉन रिफंडेबल) निर्धारित किया है। इससे पहले साल 2012 तक आवासीय योजना के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए था, जिसे साल 2012 के बाद बढ़ाकर 500 रुपए किया था। इनकम स्लैब में भी किया बदलाव
इस योजना के इनकम स्लैब में भी बदलाव किया गया है। साल 2020 तक योजनाओं में एचआईजी ग्रुप के लिए इनकम स्लैब 10 लाख रुपए से अधिक वार्षिक आय होना जरूरी था। अब इसे बदलकर 18 लाख रुपए वार्षिक आय कर दिया है। एचआईजी ग्रुप में 220 वर्गमीटर से बड़े भूखंड दिए जाते हैं। 284 प्लॉट हैं इस योजना में
अटल विहार योजना में कुल 284 प्लॉट हैं। इनका आवंटन लॉटरी के जरिए किया जाएगा। इसमें आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 43 भूखंड, अल्प आय वर्ग (एलआईजी) के लिए 99 भूखंड, मध्यम आय वर्ग ‘अ’ (एमआईजी ए) के लिए 11 भूखंड, मध्यम आय वर्ग ‘ब’ (एमआईजी ‘बी’) के लिए 96 भूखंड और उच्च आय वर्ग (एचआईजी) के लिए 35 भूखंड हैं। इस योजना में आवासीय आरक्षित दर 14 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर है। 20 हजार आवेदन आने पर 2 करोड़ रुपए आय
जेडीए ने 4 साल बाद जयपुर शहर के नजदीक आवासीय योजना लॉन्च की है। साल 2020 में चार आवासीय योजना (3 नई और एक पुरानी) लॉन्च की थी। तब 32 हजार से ज्यादा लोगों ने आवेदन किए थे। इस बार जेडीए ने अभी एक योजना लॉन्च की है। आगामी दिनों में 2 और योजनाओं के लिए आवेदन शुरू होंगे। संभावना है कि इन तीनों योजनाओं में जेडीए को 20 हजार से ज्यादा आवेदन मिल सकते हैं, जिससे जेडीए को आवेदन के जरिए ही करीब 2 करोड़ रुपए से ज्यादा का रेवेन्यू मिल सकता है। इनकम ग्रुप के अनुसार बनाए जाते हैं प्रोजेक्ट
हाउसिंग बोर्ड के ये प्रोजेक्ट इनकम ग्रुप के हिसाब से बनाए गए हैं। इनमें पांच कैटेगरी होती है। ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी ए, एमआईजी बी और एचआईजी। आवेदक अपनी सालाना आय के अनुसार इनके लिए आवेदन कर सकता है। जैसे- ईडब्ल्यूएस (इकोनॉमी वीकर ग्रुप) फ्लैट के लिए आय सीमा सालाना 3 लाख रुपए तक की है। इसी तरह एलआईजी (लोअर इनकम ग्रुप) में ये सीमा 3 से 6 लाख रुपए है। एमआईजी (मिडिल इनकम ग्रुप) में दो अलग-अलग आय वर्ग की दो कैटेगरी है। एमआईजी ए में 6 से 12 लाख रुपए और एमआईजी बी में 12 से 18 लाख रुपए है। इसी तरह एचआईजी (हाई इनकम ग्रुप) में 18 लाख से ज्यादा आय वर्ग के लोग अप्लाई कर सकते हैं। जेडीए की इस योजना में आमजन 17 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्राप्त होने के बाद जेडीए 29 जनवरी को इन आवेदनों की लॉटरी निकालकर भूखंडों का आवंटन करेगा। आवेदन जेडीए की वेबसाइट पर ऑनलाइन किए जा सकते हैं। इसके अलावा ई-मित्र के जरिए भी आवेदन भरे जा सकते हैं।
