RSSC कुश्ती कैम्प : 22 बुलाए, पहुंचे 15; लड़कियां सिर्फ पांच ही

जयपुर| राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल (आरएसएससी) के केन्द्रीय आवासीय कोचिंग कैम्प इन दिनों जयपुर में चल रहा है। इसमें 11 खेलों में खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। भास्कर ने सोमवार को कुश्ती कैम्प का जायजा लिया। पता चला रहा कि कुल 22 खिलाड़ियों (12 बॉयज और 10 गर्ल्स) को कैम्प के लिए सलेक्ट किया गया है। लेकिन पहुंचे सिर्फ 15 ही। इनमें लड़कियां सिर्फ पांच ही पहुंची। कोच आंची देवी बताती हैं कि संभवत: ज्यादा गर्मी की वजह से बच्चे कोचिंग कैम्प में नहीं आ सके। भीलवाड़ा के कोच जगदीश और आंची देवी कैम्प ले रहे हैं। आंची देवी बताती हैं कि इन जूनियर पहलवानों के लिए अलग-अलग दिन का अलग-अलग शिड्यूल है। सोमवार को स्पीड टेक्नीक पर फोकस करते हैं तो मंगलवार को कोअॉर्डिनेशन पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। इसी तरह बुधवार को ग्रीको रोमन टेक्नीक के बारे में जानकारी देते हैं तो गुरुवार को शेडो फाइट की टैक्नीक की प्रैक्टिस कराई जाती है। शुक्रवार को बाउट्स करवाते हैं तो शनिवार को सुबह एंड्यूरेंस पर फोकस रहता है। इसके अलावा थ्योरी की क्लास भी होती है। इसमें खेल से संबंधित जानकारी के अलावा डोप वगैरह के बारे में भी खिलाड़ियों को अवगत कराते हैं। नेशनल खेले बच्चे भी कैम्प का हिस्सा हैं : कोच जगदीश बताते हैं कि कैम्प में कई नेशनल खेले बच्चे भी हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा स्कूल स्टेट के मेडलिस्ट पहलवान भी कैम्प में शामिल हैं। लड़कियों में कोमल और आरती नेशनल खेल चुकी हैं। बॉयज में हिमांशु और दीपांशु दोनों सगे भाई है, जो कैम्प में हिस्सा ले रहे हैं। ये बच्चे ले रहे हिस्सा }गर्ल्स: कोमल, दीपशिका, किरण, आरती, सरिता। }बॉयज : नरेश, शुभम, हिमांशु, दीपांशु, शशि, पीयूष, पीयूष कुमावत, दिव्यांश, दिनेश, मुकेश माली।