REET में अब तक करीब 5 लाख आवेदन:15 जनवरी है लास्ट डेट, 27 फरवरी को होगा एग्जाम

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) – 2024 के लिए शनिवार सुबह तक करीब 5 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके है। परीक्षा के आवेदन के लिए 15 जनवरी लास्ट डेट है। परीक्षा 27 फरवरी को होगी। वहीं परीक्षा सेन्टरों की सूची कल तक बोर्ड को मिलने की उम्मीद है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार- रीट के लिए दो लेवल निर्धारित किए गए हैं। इनमें से शुक्रवार शाम तक प्रथम लेवल के लिए 1 लाख 23 हजार 952 और द्वितीय लेवल के लिए 3 लाख 12 हजार 730 तथा दोनों लेवल के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 37 हजार 10 पहुंच गई हैं। अब बचे दस दिन में करीब 5 से 7 लाख आवेदन और आने की उम्मीद है। सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम रीट परीक्षा में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कई सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। इसमें पेपर और परीक्षा सामग्री लाने-ले जाने वाले वाहनों को जीपीएस (ग्लोबल पोज़िशनिंग सिस्टम) लैस करने, सेन्टर पर नियुक्त होने वाले कार्मिकों से परिचित के परीक्षा में शामिल नहीं होने का एफिडेविड लेने, पूर्व में ब्लैक लिस्टेड स्टाफ की नियुक्ति नहीं करने के साथ हर सेंटर पर सीसीटीवी से नजर रखने व वीडियोग्राफी कराने सहित अन्य बंदोबस्त किए जाएंगे। बोर्ड के सचिव और रीट के समन्वयक कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया- इसके लिए जिला स्तर पर परीक्षा संचालन समिति का गठन कर दिया गया है। जिसके अध्यक्ष जिला कलेक्टर होंगे। नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर सदस्य सचिव मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को बनाया गया है। राजस्थान में हुए भर्ती एग्जाम के दौरान पूर्व में सामने आई पेपर लीक व अन्य अव्यवस्थाओं के चलते बोर्ड प्रशासन पूरी एहतिहात बरत रहा है कि कोई गड़बड़ी नहीं हो। वाहनों पर जीपीएस, ताकि आने-जाने पर रहे नजर सेटर कार्मिक को एफिडेविड देना होगा जरूरी ब्लैक लिस्टेड कार्मिकों को रखा जाएगा दूर वीडियोग्राफी होगी, ताकि नहीं हो कोई गड़बड़ सेंटर पर सीसीटीवी लगेंगे, रखेंगे नजर सरकारी शिक्षण संस्थान को बनाएंगे सेंटर ट्रेजरी के डबल लॉक में रहेंगे पेपर बोर्ड ने कल तक मांगी सूचना बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया-परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण के लिए सभी कलेक्टर व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से परीक्षा सेंटरों की सूची 5 जनवरी तक मांगी है। इसके बाद मिलने वाले आवेदन के आधार पर परीक्षा केन्द्रों की संख्या तय की जाएगी। सरकार ने राज्य में जिले 41 ही रखे हैं तो परीक्षा भी उसी अनुसार 41 जिलों में ही करवाई जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो किसी बडे़ उपखंड स्तर पर एग्जाम कराने क ेलिए विचार किया जा सकता है। रीट में ऐसा पहली बार हुआ- REET से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए… रद्द हुए 9 जिलों में नहीं बनेंगे REET-2024 के सेंटर:अभ्यर्थियों को मिलेगा जिला संशोधन का मौका, महिला कैंडिडेट्स को 100 प्रतिशत गृह जिले में सेंटर नए जिले रद्द करने के फैसले के बाद रीट-2024 के आयोजन को लेकर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी अलर्ट मोड पर आ गया है। जिन 9 जिलों को राज्य सरकार ने रद्द किया है, उन जिलों से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को गृह जिला संशोधन का मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही पहली बार प्रदेश के सभी 41 जिलों में सेंटर बनाए जाएंगे। रद्द हुए 9 जिलों में सेंटर नहीं बनाया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक REET में कैंडिडेट्स को बार-बार नहीं भरना होगा फॉर्म:नेट कनेक्टिविटी-बिजली गुल की नहीं होगी परेशानी; इस बार आवेदन में 5 पार्ट राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 में अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए कई प्रयोग किए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन फार्म भरते समय कोई भी तकनीकी या अन्य कोई परेशानी होने पर पूरा फार्म दोबारा से नहीं भरना पडे़गा। इसके समाधान के लिए फार्म के 5 पार्ट किए गए हैं, ताकि जिस पार्ट में आपको प्रॉब्लम है, वो ही वापस भरा जाए। पूरी खबर पढ़िए… 15 सवाल-जवाब से समझिए, REET में किन-बातों का ध्यान रखें?:आवेदन शुरू, 15 जनवरी है आखिरी तारीख; सिलेबस जारी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से होने वाली REET-2024 के लिए आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। इसके साथ ही सिलेबस व जरूरी सूचनाएं भी जारी कर दी गई हैं। बता दें कि पहली बार बीएड-डीएलएड फर्स्ट ईयर के विद्यार्थी भी रीट में शामिल हो सकते हैं। पूरी खबर पढ़िए… रीट लेवल-वन का सिलेबस देखने के लिए करें यहां क्लिक रीट लेवल-टू का सिलेबस देखने के लिए करें यहां क्लिक रीट का नोटिफिकेशन देखने के लिए करें यहां क्लिक रीट फार्म का सेम्पल देखने के लिए करें यहां क्लिक अन्य जानकारी के लिए करें यहां क्लिक