महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर (MPUAT)और हार्टफुलनेस मेडिटेशन संस्थान के बीच एक अनुबंध हुआ जिसके तहत अब विवि में लीडरशिप एवं लाइफ स्किल्स के लिए कार्यक्रम होंगे। इसमें सत्र पर्यन्त विद्यार्थियों एवं स्टाफ के व्यक्तित्व विकास, आत्मिक उन्नति ,आत्मविश्वास, एवं आध्यात्मिक विकास के लिए निःशुल्क कार्यक्रम आयोजन होंगे। अनुबंध पर विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक एवं हर्टफुलनेस उदयपुर केन्द्र के समन्वयक डॉ राकेश दशोरा ने हस्ताक्षर किए। यह समझौता आगामी अवधि बढ़ाने या न्यूनतम 5 वर्ष के लिए मान्य रहेगा। संस्थान हार्टफुल केम्पस प्रोग्राम के माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्रों एवं स्टाफ के लिए निःशुल्क विविध व्यक्तित्व विकास के कार्यक्रम आयोजित करेगी। कुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक ने कहा कि हार्टफुलनेस संस्थान के साथ किया गया यह समझौता विद्यार्थियों एवं स्टॉफ को तनाव मुक्त, अधिक ऊर्जावान रखने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने विगत 2 वर्ष में 28 से अधिक अंतरर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्थाओं के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है। उन्होंने बताया कि विगत दो वर्षों में विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट अनुसंधान एवं शोध पत्रों के प्रकाशन के कारण विश्वविद्यालय का एच इंडेक्स सर्वकालिक उच्च स्तर 77 को छू गया है। इस अवसर पर विवि के अनुसंधान निदेशक डॉ अरविंद वर्मा, निदेशक आयोजना डॉ सुनील जोशी और परीक्षा नियंत्रक डॉ राम हरि मीणा, हार्टफुलनेस ट्रेनर व पूर्व पीआरओ डॉ सुबोध शर्मा और वॉलंटियर कु. रंजना शर्मा भी उपस्थित थे। अनुबंध में यह सब तय किया
