MD ड्रग के साथ घूम रहा था आरोपी:पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा, 2 लाख रुपए कीमत का नशा बरामद

जोधपुर ग्रामीण की भोपालगढ़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 63 ग्राम अवैध MD बरामद की गई है फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू की है।पुलिस ने इस मामले में आरोपी धीमाराम (40) पुत्र भागीरथ राम बिश्नोई निवासी हिंगोली पुलिस थाना भोपालगढ़ को गिरफ्तार किया है। बरामद किए गए ड्रग की कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं अब पुलिस आरोपी से मादक पदार्थ खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है। बता दे कि ग्रामीण क्षेत्रों में एमडी नशे का कारोबार फल फूल रहा है। कई जगहों पर अवैध तरीके से MD की फैक्ट्री भी चलाई जा रही है। इसको लेकर पूर्व में भी ओसियां में कार्रवाई की गई थी। जहां MD ड्रग बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई थी। पुलिस के प्रभावी कार्रवाई के दावों के बावजूद नशा माफिया मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं।