8 शौचालय बनाएगा लाडली फाउंडेशन

दौसा | स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल खेड़ला खुर्द में शौचालय बनाए जाएंगे। इसकी शुक्रवार को नींव रखी गई। शौचालय लाडली फाउंडेशन की ओर से बनाया जाएगा। यह कार्य सहेली परियोजना के अंतर्गत किया जा रहा है। शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार धर्मी ने बताया कि फाउंडेशन ने शुक्रवार को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शौचालय निर्माण की नींव रखी गई। इसके साथ ही निर्माण कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में अलग-अलग 8 शौचालय बनाए जाएंगे, जिस पर करीब 5 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें छात्र-छात्राओं के लिए 3-3 और 2 कोमन शौचालय बनाए जाएंगे।‌ मॉडल स्कूल खेड़ला खुर्द में करीब 700 का नामांकन है, इसमें करीब 400 छात्राएं हैं। लाडली फाउंडेशन बालिकाओं को सुविधाओं मुहैया कराने के लिए काम करता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुरेशचंद मीना, फाउंडेशन के जिला प्रबंधक मोहम्मद सुहैल सिद्दीकी, शिक्षक रामकेश मीना के साथ स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।