जौहरी की कार से 75 लाख रुपए के जेवरात लूट मामले में एसएमएस थाना पुलिस चार दिन बाद भी खाली हाथ है। अब तक की जांच में सामने आया कि बदमाशों ने 3.5 किमी पीछा कर वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित का उसके जौहरी बाजार स्थित ऑफिस के पास से ही पीछा करते आ रहे थे। रास्ते में जब उन्हें पृथ्वीराज रोड पर लाल बत्ती पर मौका मिला तो वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। थानाधिकारी बलवीर सिंह कस्वां ने बताया कि रास्ते में पड़ने वाले सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि 3 जून की शाम को बृजमोहन गांधी निवासी साकेत कॉलोनी आदर्श नगर ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि बदमाश कार का शीशा तोड़कर 1 हीरे की अंगूठी, 2 पन्ने की माला, 9 रूबी की मणियों के पैकेट और 40 हजार रुपए नकदी से भरे बैग को लूट ले गए थे। लूटे गए जेवरात की कीमत करीब 75 लाख रुपए है। सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक पर दिखे 4 बदमाश सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को बदमाशों के साथ एक अन्य बाइक भी संदिग्ध दिखी है। इसके आधार पर पुलिस का मानना है कि संभवत: 2 बाइक पर 4 बदमाश वारदात को अंजाम देने के लिए जौहरी का पीछा कर रहे थे।
