7 टोलियों के 21 सदस्य लोगों से कर रहे संवाद

भारत विकास परिषद वीर दुर्गादास राठौड़ शाखा बाड़मेर की ओर से 1 से 15 अप्रैल तक संपर्क पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य सोशल मीडिया के इस दौर में प्रत्यक्ष संपर्क को जीवित रखना है। परिषद का प्रयास है कि संपर्क ऐसे समृद्ध, बुद्धिजीवी और प्रभावशाली व्यक्तित्वों से हो, जो समाज को सशक्त दिशा दे सकें। परिषद के उपाध्यक्ष (संपर्क) सी.ए जितेन्द्र एस बोथरा ने बताया कि संगठन आंतरिक मजबूती, कार्यशैली और क्षमता विकास पर ध्यान देता है। साथ ही बाहरी स्तर पर विचारधारा के प्रचार और प्रकल्पों के क्रियान्वयन के लिए भी सक्रिय है। शाखा में संपर्क के लिए 7 टोलियां बनाई गई। हर टोली में 2 से 3 सदस्य शामिल हैं। इन टोलियों में दिनेश सिंघवी, डॉ. प्रदीप राठी, ओमप्रकाश गौड़, मुकेश माहेश्वरी, नरेश भंसाली, दीपक ठक्कर, विनोद सोनी, कुणाल शर्मा, सी.ए. जितेन्द्र एस बोथरा, गोरधनराम प्रजापत, भंवरसिंह शेखावत, बाबूलाल खत्री, रामप्रकाश गर्ग, मूलसिंह राजपुरोहित, मांगीलाल जैन, अर्जुन सांझीरा, जितेन्द्र बोहरा शामिल रहे। बोथरा ने बताया कि संपर्क के लिए पूर्व न्यायाधीश, सेवानिवृत्त अधिकारी, निदेशक, चिकित्सक, अभियंता, सनदी लेखाकार, शिक्षाविद् और व्यवसायियों की सूची तैयार की गई। इस सूची के निर्माण में प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. प्रदीप राठी और शाखा अध्यक्ष ओमप्रकाश गौड़ का सहयोग रहा। संपर्क पखवाड़े के दौरान टोली प्रमुखों से संवाद और समीक्षा का अवसर मिला। मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। इस दौरान उपाध्यक्ष संस्कार दिलीप तिवाड़ी और उपाध्यक्ष पर्यावरण दिनेश बंसल से भी संवाद हुआ।संपर्क के दौरान जिन प्रमुख व्यक्तित्वों से संवाद हुआ जिसमें रमेश रोज, डॉ. सुमित बोथरा, एडवोकेट महावीर मेहता, एडवोकेट देवीलाल कुमावत, चंद्रशेखर पुरोहित, जगदीश बोथरा, देवीलाल कस्वां, हितेश जैन, मयंक अग्रवाल, मनोज बंसल, स्वरूपसिंह सुंदरा, भरत किरी, रघुवीरसिंह तामलोर, कंवराज जाखड़ समेत कई कार्यकर्ता टीम में शामिल है।