501 कन्याओं को भोजन कराया, पेन वितरित किए

भीलवाड़ा| मां दधिमथी मंदिर में दाधीच समाज न्यास और दधिमथी मंदिर कमेटी के तत्वावधान में 501 कन्याओं का पूजन कर भोजन करवाया गया। अखिल भारत वर्षीय दाहिमा (दाधीच) ब्राह्मण, महिला प्रकोष्ठ की बहनों ने मां दधिमती के प्राकट्य उत्सव पर मंदिर में बाल भोज में 501 बालक बालिकाओं को उपहार में स्केच पेन दिए। जिलाध्यक्ष सावित्री शर्मा, सलाहकार सुमन आचार्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदिनी शर्मा, संगठन मंत्री कान कंवर दाधीच, मंजू शर्मा, अंजू दाधीच,नीलम आचार्य, रेखा शर्मा,,चन्द्रकला शर्मा, विमला शर्मा ने सेवा कार्य किया। संरक्षक मनोहर शर्मा ने 6 मुड्डिया मंदिर में भेंट की।