5 दिन में 3400 रुपए सस्ता हुआ सोना:अमेरिकी टैरिफ के बाद सर्राफा बाजार में आई मंदी

अमेरिकी सरकार द्वारा दुनियाभर में टैरिफ लागू करने की घोषणा के साथ ही दुनिया भर के बाजार में अस्थिरता आ गई है। इसकी वजह से जहां शेयर बाजार में उठा पटक का सिलसिला बढ़ गया है। वहीं, सोनी की बढ़ती कीमत भी घटने लगी है। यही कारण है कि अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ ऑल टाइम हाई 93 हजार 800 रुपए पर पहुंची सोने की कीमत में पिछले 5 दिनों में 3400 की गिरावट आई है। जबकि चांदी की कीमत 92 हजार 100 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। सर्राफा व्यापारी राकेश खंडेलवाल ने बताया- फिलहाल दुनियाभर में अमेरिकी टैरिफ को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। इसकी वजह से शेयर बाजार लगातार गिर रहा है। इसके साथ ही टैरिफ लागू होने के बाद सोने की कीमत में भी बड़ी गिरावट होने की आशंका है। इसका असर पिछले 5 दिनों में नजर आने लगा है। क्यों कि 5 दिनों में सोने की कीमत 3400 रुपए टूट गई है। जिसकी वजह से बाजार में ग्राहकों की कमी नजर आ रही है। क्यों कि जनता भी सोने की कीमत घटने का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर बाजार के हालात इसी तरह बरकरार रहे, तो आने वाले दिनों में सोने की कीमत में 5000 रुपए तक की गिरावट हो सकती है। वहीं चांदी की कीमत घटकर 90 हजार रुपए से नीचे पहुंच सकती है। जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 90 हजार 400 रुपए पर आ गई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 84 हजार 200 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 72 हजार 200 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 58 हजार 800 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी रिफाइन की कीमत 92 हजार 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है।