5 जगह दबिश, 68 पेटी अंग्रेजी-देसी शराब जब्त, 4 पकड़े

मंगलवार को उदयपुर की डीएसटी टीम व गोगुंदा पुलिस ने थाना क्षेत्र के देवड़ों का खेड़ा, पालछ व काकण का गुड़ा में दबिश देकर अवैध अंग्रेजी शराब की 22 पेटियां जब्त की। उन्होंने देवड़ों का गुड़ा निवासी बाबू सिंह (28) पुत्र देवी सिंह देवड़ा, पालछ निवासी अभय सिंह (48) पुत्र भूर​सिंह झाला व काकण का गुड़ा निवासी भीमसिंह (35) पुत्र भंवरसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अवैध शराब की धरपकड़ अभियान के लिए टीम बनाई गई, जिसमें एएसआई नंदलाल, एएसआई विनेश कुमार, एएसआई बद्री लाल, कांस्टेबल सत्यनारायण, प्रदीप कुमार, दीपेंद्र कुमार, आकाश, राजेंद्र, सतीश व डीएसटी टीम को शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि तीन मामले दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। इन्हें न्यायिक अभिरक्षा हुई। आरोपियों को जेल, पूछताछ जारी बताया गया कि मंगलवार को डीएसटी व सायरा पुलिस ने नारों का गुड़ा व सुआवतों का गुड़ा में दबिश देकर बीयर, देशी शराब, ड्राईजीन, काउंटी क्लब व व्हाइट वोदका की 46 पेटियां जब्त की। उन्होंने नारों का गुड़ा के आरोपी मीठा लाल पुत्र कालू लाल गमेती व सुआवतों का गुड़ा के आरोपी भंवर लाल पुत्र कालू लाल मेघवाल को गिरफ्तार किया। सायरा थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत ने बताया कि टीम में उनके सहित डीएसटी प्रभारी श्यामसिंह, एएसआई भंवरसिंह, एएसआई शंभूसिंह, हेड कांस्टेबल सुखाराम, कांस्टेबल नरपतराम, संदीप कुमार, पुष्पराज सिंह, काना पुरी व कुलदीप सिंह को शामिल किया गया। इस टीम ने नारों का गुड़ा व सुआवतों का गुड़ा में दबिश देकर अवैध देशी व अंग्रेजी शराब सहित बीयर की 46 पेटियां जब्त की। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। सायरा क्षेत्र में जब्त शराब के साथ आरोपी।