डबोक थाना पुलिस ने अंग्रेजी शराब की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनसे 29 कार्टन शराब जब्त की गई है। थानाधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि 27 मई को पुलिस ने डबोक हाईवे पर नाकाबंदी की। उदयपुर की तरफ से आती कार को रुकने का इशारा किया। चालक ने कार नहीं रोकी और रफ्तार बढ़ाकर एयरपोर्ट की तरफ भागने लगा। जाब्ते ने पीछा किया। एयरपोर्ट के पास ब्रिज के आगे चालक ने कार डिवाइडर पर चढ़ा दी। पुलिस पहुंची तो कार में चालक और उसका साथी था। कार से अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांड के 29 कार्टन बरामद हुए। इसमें अलग-अलग ब्रांड की वोदका, बीयर, व्हिस्की आदि शामिल है। मामले में पहाड़ा निवासी चालक प्रवीण भगोरा और पाटिया निवासी राजेंद्र खराड़ी को गिरफ्तार कर शराब जब्त की गई। फिर क्रेन से कार को डिवाइडर से हटवाकर जब्त किया। आरोपियों से पता लगाया जा रहा है कि वह यह अवैध शराब कहां से लाए, कहां पहुंचाने वाले थे और तस्करी करने वालों में उनके साथ और कौन-कौन शामिल हैं।
