23 बीघा जमीन पर अवैध रूप बसाई जा रही कॉलोनियों पर कार्रवाई

अलवर| यूआईटी के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सोमवार को अवैध रूप से बनाई जा रही कॉलोनियों पर कार्रवाई की। यूआईटी सचिव धायगुडे स्नेहल नाना ने बताया कि शहर में तीन जगह हो रही 23 बीघा भूमि पर बिना भू-रूपांतरण किए प्लॉटिंग की जा रही थी। इस पर कार्रवाई करते हुए यहां बनी सड़क व चारदीवारी को ध्वस्त किया गया। यूआईटी के ईओरओ अनिल शर्मा ने बताया कि विलायती संरपच, महेंद्र यादव व सीताराम यादव द्वारा जयसमंद रोड कटीघाटी से कंगला हाथा तिराहे से जयसमंद को जाने वाली रोड पर करीब 10 बीघा भूमि, विलायती सरपंच द्वारा ग्राम लिवारी में करीब 10 बीघा भूमि और छुट्टन लाल द्वारा ग्राम भाखेड़ा में करीब 3 कृषि बीघा पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग व सड़क को ध्वस्त किया गया। कार्यवाही के दौरान मौके पर मौका मजिस्ट्रेट तहसीलदार, यूआईटी के क्षेत्रीय कनिष्ठ अभियंता व पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।