20 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सुसाइड किया:1 महीने पहले ही दोस्त के साथ रूम पर रहने लगा था

अलवर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित रेलवे जंक्शन के सामने संजय नगर कॉलोनी में सोमवार सुबह कमरे में 20 साल के सॉफ़्टवेयर इंजीनियर का शव मिला। जिसने फंदा लगा कमरे में सुसाइड कर लिया। मृतक मालाखेड़ा के नेथला निवासी सुनील कुमार प्रजापत पुत्र तुलसीराम प्रजापत है। मृतक के दोस्त ने बताया कि वह सोमवार सुबह गांव से अलवर कमरे पर आया। कमरा अंदर से बंद मिला। काफी बार आवाज देने के बाद भी कमरा नहीं खोला गया। इसके बाद उसने जाली के अंदर से देखा तो युवक सुनील कुमार फंदे पर लटका दिखा। तब पुलिस को सूचना दी। मृतक के दास्ते ने बताया कि सुनील कुमार एक महीने पहले ही उसके कमरे में आकर शिफ्ट हुआ था। अब अचानक सुसाइड करलिया। जिसका कारण भीपता नहीं चला। मृतक एक सॉफ्टवेयर कोचिंग इंस्टिट्यूट से ट्रेनिंग ले रहा था और साथ ही सेफ शॉप नामक एक मार्केटिंग कंपनी में भी काम करता था।सोमवार सुबह जब उसका रूममेट सत्येंद्र गांव से लौटा, तो कमरा अंदर से बंद मिला। झरोखे से झांकने पर सुनील फंदे से लटका दिखाई दिया। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर सामान्य चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया गया। सुनील दो भाइयों में छोटा था। बड़ा भाई एक निजी कंपनी में कार्यरत है, जबकि पिता उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री में काम करते हैं। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।