17 दिनों से नाबालिग लापता, मिनी सचिवालय पहुंचे लोग:बोले- 3 दिन में नहीं ढूंढ़ा, तो समाज सड़क पर उतरकर करेगा आंदोलन

अलवर सदर थाना क्षेत्र से 11 मई से लापता नाबालिग का पता नहीं लगने पर मंगलवार को बहादरपुर गांव के लोग मिनी सचिवालय पहुंचे। ग्रामीणों ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा और कहा कि आगामी 3 दिन में नाबालिग काे नहीं ढूंढ़ा गया तो पूरा गांव विरोध में उतरेगा। नाबालिग के परिजनों ने कहा- 5 दिन पहले भी अलवर प्रशासन को पूरे मामले के बारे में बताया था। 11 मई से नाबालिग लापता है। 12 मई को पुलिस को रिपोर्ट दी गई। 5 दिन पहले पुलिस अफसरों से मिले तो जल्दी नाबालिग को ढूंढ़ने का आश्वासन दिया था लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। ग्रामीणों ने कहा कि अब 3 दिन में नाबालिग का पता नहीं किया तो पूरा समाज आंदोलन पर उतरने को मजबूर होगा।