जिले की रायपुर पुलिस ने शनिवार को 165 ग्राम अवैध गांजा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अलसुबह तलाशी के दौरान भैरूजी महाराज की छतरी के पास से आरोपी को पकड़ा। एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि जयपुर के निर्देश पर मादक पदार्थों में वांछित अपराधियों की धरपकड़, मादक पदार्थ तस्करी की चैकिंग के लिए जिला स्तर पर एक साथ पुलिस टीमें गठित कर रेड करने के तहत रायपुर थानाधिकारी महावीर प्रसाद के नेतृत्व में 4 टीमों का गठन कर अलसुबह विभिन्न स्थानों पर छापेमारी और तलाशी कार्रवाई की गई। इस दौरान भैरूजी महाराज की छतरी के पास पाण्डया की धरती रायपुर से एक आरोपी सलीम मंसूरी (55) पुत्र मोहम्मद खां पिजांरा निवासी नई कॉलोनी रायपुर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 165 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गठित विशेष टीम में हेड कॉन्स्टेबल लक्ष्मीकान्त, महेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, महेन्द्र कुमार और देवेश ने सहयोग किया।
