150 करोड़ रुपए का क्रिकेट का सट्टा, 3 इंजीनियर पकड़े:60 हजार से अधिक ग्राहक, हवाला से रकम लेकर बड़ी प्रॉपर्टी खरीदी, दुबई तक लेनदेन

अलवर पुलिस न 150 करोड़ रुपए का ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले तीन इंजीनियर पकड़े हैं। जिनके पास मिले लैपटॉप में इस वर्चुअल करेंसी का हिसाब मिला है। सट्टे की रकम से एमपी, राजस्थान व यूपी में प्रॉपर्टी खरीदने के सबूत भी हाथ लगे हैं। हवाला के जरिए पैसे का लेन-देन होता था। दुबई तक लेन-देन हुआ है। अलवर MIA पुलिस ने साइबर सेल की मदद से अलवर शहर के तीन इंजीनियरों 6 दिन के रिमांड पर लिया है। जिनके कब्जे से एक कार, दो लैपटॉप, 6 मोबाइल व 15 ATM कार्ड जब्त किए हैं। अब पुलिस बारीकी से पड़ताल में लगी है। अलवर के ASP तेजपाल ने मंगलवार को खुलासा करते हुए बताया कि MIA थाना प्रभारी अजीत बड़सरा व साइबर सेल के प्रतिनिधि संदीप के जरिए नितिन पालीवाल पुत्र ओमप्रकाश पालीवाल निवासी स्कीम 10, महेश शर्मा पुत्र रामनगीना शर्मा निवासी अपना घर शालीमार जी 913, पीयूष शर्मा पुत्र ओमप्रकाश निवासी शिवाजी पार्क अलवर को गिरफ्तार किया है। ये तीनों 30 वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट सट्‌टा चलाते थे। करीब 60 हजार लोग इनके पॉर्टल पर मिले हैं। जिनका पैसा लगा हुआ था। सट्टा वर्चुअल करेंसी के जरिए लगाया जाता था। वैसे पैसे का लेनदेन हवाला के जरिए होता था। इस रकम से कई जगहों प्रॉपर्टी खरीदने के दस्तावेज हाथ लगे हैं। उसकी जांच जारी है। इसके अलावा वेबसाइट पर मिले करीब 150 करोड़ रुपए के हिसाब की पड़ताल भी जारी है। ताकि कुछ अन्य जानकारी हासिल हो सके। इनके साथ मिले हुए अन्य लोगों को भी पता लगाया जा सके। अलवर में डग आउट स्पोट्र्स क्लब खोल रखा इन शातिरों ने अलवर में डग आउट स्पोट्र्स क्लब भी खोल रखा है। इसके अलावा एमआईए में प्रॉपर्टी खरीदी है। इसके अलावा एमपी, राजस्थान व यूपी में भी बड़ा लेनदेन हुआ है। ज्यादातर रकम हवाला से है। अपना घर शालीमार में भी कई फ्लैट होने का पता चला है। जिसकी पुलिस दस्तावेज जुटाने में लगी है।