13 से 25 अप्रैल तक कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई रहेगी बाधित

राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड ने 132 केवी मोतीझील ग्रिड सबस्टेशन में लगे पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता को 25 एमवीए से बढ़ाकर 50 एमवीए करने का फैसला लिया है। इससे लो वोल्टेज की समस्या और बढ़ते लोड का समाधान होगा और बिजली आपूर्ति में सुधार होगा। यह कार्य 13 से 25 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान, 33 केवी सेवर जीएसएस, ओआईए जीएसएस, एसपीएम नगर जीएसएस, हीरादास जीएसएस, रेडक्रॉस जीएसएस, स्वर्णजयंती जीएसएस, और चौबुर्जा जीएसएस के फीडर्स की बिजली सप्लाई बाधित हो सकती है। बीईएसएल के जनसंपर्क अधिकारी सुधीर प्रताप सिंह ने बताया कि यह कदम बिजली लोड में वृद्धि और लो वोल्टेज की समस्या से निपटने के लिए उठाया गया है। ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने से शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई में विश्वसनीयता बढ़ेगी। इन क्षेत्रों की सप्लाई रहेगी बाधित… बिजली अधिकारियों के अनुसार एसपीएम नगर, रंजीत नगर, आनंद नगर, कुम्हेर गेट, नई मंडी, तिलक नगर, सुभाष नगर, सेवर, अचलपुरा, इन्द्रा नगर, कोतवाली, चौबुर्जा, गंगा मंदिर, केतन गेट पुराना औद्योगिक क्षेत्र, स्टेशन रोड, नदिया मोहल्ला, अनाह गेट, चांदपोल गेट, नमक कटरा, कमला रोड, जसवंत नगर,. झीलरा, बी-नारायण गेट, हीरादास, लक्ष्मण मंदिर, जवाहर नगर, रुधिया नगर, गोपालगढ़, अंदर किला, मलाह, गिरीश विहार कॉलोनी, नीमदा गेट, आरटीओ, गणेश नगर, गांधी नगर, एमईएस, मुरली चित्र लोक, गणेशपुरम कॉलोनी, उद्योग नगर, खेमकरण चौराहा, गोवर्धन गेट आदि।