12 हजार फीट से स्काई जम्प

भास्कर न्यूज । लांबाहरिसिंह एलआईसी विकास अधिकारी और माधव नगर, मालपुरा निवासी कपिल कुमार शर्मा ने नारनौल एयर स्टेशन पर 12000 फीट की ऊंचाई से स्काई डाइविंग की। इसमें 6000 फीट का फ्री फॉल जम्प और 6000 फीट की पैराशूट लैंडिंग शामिल रही। इस साहसिक कार्य के लिए विशेष प्रशिक्षण और हिम्मत की जरूरत होती है। कपिल ने बताया कि यह उनका बचपन का सपना था, जो अब पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि इस अनुभव को शब्दों में बयान करना मुश्किल है। एडवेंचर के शौकीन कपिल बंजी जंपिंग, पैराग्लाइडिंग, स्कूबा डाइविंग और देश के कई पहाड़ों पर कठिन ट्रेकिंग कर चुके हैं। कपिल ने कहा कि स्काई डाइविंग जैसी गतिविधि सोच और नजरिया बदल देती है। यह कठिन फैसले लेने और मुश्किल हालात में ढलने की ताकत देती है। उन्होंने बताया कि इसके लिए शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहना जरूरी है। यह अचानक करने वाला काम नहीं है। इसके लिए पहले से तैयारी करनी पड़ती है। प्लेन से कूदते समय मानसिक रूप से पूरी तरह सजग रहना होता है।