धौलपुर के सैंपऊ थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान तसीमो गांव निवासी रामनाथ कुशवाह के 22 वर्षीय पुत्र सूरज के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब सूरज अपने खेत में काम करने जा रहा था। रास्ते में 11 हजार वोल्ट की विद्युत डीपी में स्पार्किंग होने से आग लग गई। डीपी से निकले करंट ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय ग्रामीणों ने गंभीर रूप से झुलसे सूरज को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
