108 आसनों पर सुंदरकांड पाठ, रैली

भास्कर संवाददाता| पाली हनुमान जन्मोत्सव को लेकर शनिवार को शहर सहित जिलेभर में बालाजी मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। सुण्दरकांड, हनुमान चालीसा पाठ पूरे दिन चलते रहे तो शाम से भजन संध्या का आगाज हुआ। श्रीमाली ब्राह्मण समाज विकास समिति द्वारा शिववाडी स्थित पंचमुखी बालाजी के समक्ष सामूहिक सुंदर काण्ड पाठ हुआ। कोषाध्यक्ष राकेश दवे ने बताया कि शाम 4 बजे 108 आसन स्थापित कर सामूहिक सुन्दरकाण्ड पाठ किया। 21 किलो रोट, 21 किलो पेड़े और 51 किलो चणा गुड़ का प्रसाद बालाजी को चढ़ाया गया। संयोजक हरवंश दवे ने बताया कि समाज के सचिव एडवोकेट योगेन्द्र ओझा, उनकी धर्मपत्नी लता ओझा ने बालाजी का पूजन कर सुन्दरकाण्ड प्रारम्भ किया। पण्डित विशाल जोशी एवं वैदिक मण्डल के सभी छात्रों सहित समाज के पुरुषों एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। महिला मण्डल के अध्यक्ष सुरेन्द्र जोशी ने बताया कि चूंदड़ी की साड़ी में समाज की महिलाएं दिव्या दवे, निशा दवे, सहित 50 से अधिक महिलाओं ने पाठ किया। विशाल श्रीमाली ने बताया कि 2 वर्षों से हर मंगलवार को नियमित सुन्दरकाण्ड पाठ किया जा रहा है। आईमाता मंदिर : आईमाता मन्दिर महात्मा गांधी कॉलोनी में सीरवी नवयुवक सेवा समिति एवं सीरवी महिला विकास संस्था के तत्वावधान में सजावट की गई। समिति के अध्यक्ष दिनेश परिहार, सचिव प्रवीण परिहार, कोषाध्यक्ष गोपाल काग एवं महिला विकास संस्था के अध्यक्ष मधु सिन्दडा, सचिव मंजू परिहार ने श्री राम दरबार व श्री हनुमानजी की पूजा अर्चना की। सभी भक्तों ने सात बार एक साथ हनुमान चालीसा पाठ किया। पाठ समापन होने के बाद आरती की। नागा बाबा बगेची : श्री सिद्धपीठ गणेश मंदिर नागा बाबा बगेची में सुन्दरकांड पाठ और भजन संध्या हुई। कलाकार डॉ. इन्द्रजीत छंगाणी द्वारा सुंदरकाण्ड का पाठ और भजनों की प्रस्तुति दी गई। शाम 9 बजे से कार्यक्रम समापन के बाद प्रसाद का वितरण हुआ। कार्यक्रम हनुमान जन्मोत्सव सेवा समिति द्वारा हुआ। विजयराज गौड़ ने बताया कि इस दौरान 3 घंटे अखंड ज्योत, सुन्दरकाण्ड पाठ, 56 भोग लगा वितरण किया गया। चादर वाले बालाजी : श्री चादर वाले बालाजी में हनुमान जन्मोत्सव पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन हुआ। पुजारी महेंद्र दवे ने बताया कि जन्मोत्सव पर बालाजी का शृंगार किया गया। चादर वाले बालाजी नवयुवक मंडल द्वारा महा आरती और आतिशबाजी का अनोखा प्रदर्शन होने के बाद भक्तगणों को प्रसाद वितरण किया गया। अखंड रामचरित मानस पाठ रात 8 से अगले दिन सुबह 8 बजे तक चल रहा है। टैगोर नगर : पांडेश्वर वीर हनुमान मंदिर में बालाजी को सिंदूर चढ़ाकर लापसी-चने का भोग लगाया गया। नरेश पांडे ने बताया कि भक्तों में प्रसादी का वितरण किया गया। शाम को 5 बजे से महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन और हनुमान चालीसा पाठ किया गया। हनुमान गढ़ी : जल द्वार स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर में बिराजित हनुमान गढ़ी के इच्छापूर्ण बालाजी के चरणों में सुंदर कांड पाठ हुआ। समिति के सुनील रामावत ने बताया कि आंगी, शृंगार, ध्वजारोहण, सुंदर कांड, सामूहिक हनुमान चालीसा, मिर्च भोग, प्रसाद वितरण, ठंडे श्रीरामचरितमानस प्रचार सुंदर कांड सेवा समिति, श्री सिद्ध बालाजी मंदिर के महंत केशरदास एवं महाराज शनिदेव मंदिर, महंत रामचंद्र महाराज के सान्निध्य में कार्यक्रम हुए। इस दौरान लालचंद माली, ताराचंद चंदनानी, डायनासाइना वैष्णव, नवीन वैष्णव, सवाईसिंह, योगेयज पंडित, रामशरण मौजूद रहे।