जिले की पदमपुर थाना पुलिस ने शनिवार को एक युवक को 10 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। युवक यह हेरोइन रायसिंहनगर से लेकर आया था। शनिवार को वह कार में रायसिंहनगर से पदमपुर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को धर दबोचा। युवक की तलाशी ली तो उसके पास हेरोइन बरामद हुई। युवक की कार जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसएचओ सुरेंद्र राणा ने बताया कि उन्हें इस इलाके में युवक के कार में हेरोइन लाने का इनपुट मिला था। दी गई जानकारी के आधार पर कार को श्रीकरणपुर रोड पर रोका। कार में सवार गांव 48 जीजी का शीतलसिंह पुत्र जगजीतसिंह पुलिस देखकर घबरा गया। इस पर युवक की तलाशी ली तो उसके पास 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। शुरुआती पूछताछ युवक ने बताया कि वह यह हेरोइन रायसिंहनगर से लेकर आया है। उसके तस्करों से अन्य कनेक्शन की पड़ताल की जा रही है। एसएचओ राणा ने बताया कि युवक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि युवक पूर्व में भी इस तरह के अपराधों में शामिल रहा है अथवा यह पहली बार ही हेरोइन लेकर आया था।
