01562-251322 नंबर पर दे सकेंगे बाढ़ संबंधी सूचना

चूरू | जिले में बाढ़ व अतिवृष्टि की संभावना को देखते हुए सूचना प्राप्त करने व लोगों को तुरंत राहत प्रदान करने के लिए 15 जून से कलेक्ट्रेट सहायता शाखा में बाढ़ नियंत्रण कक्ष व ईओसी की स्थापना की गई है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष व ईओसी के टेलीफोन नंबर 01562 251322 व टोल फ्री नंबर 1077 हैं। कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने एडीएम अर्पिता सोनी को बाढ़ नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी रमेश कुमार रांकावत को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। नियंत्रण कक्ष व ईओसी के सुचारु संचालन के लिए कार्मिकों की ड्यूटी लगाई है। यह नियंत्रण कक्ष दिन-रात कार्य करेगा तथा राजपत्रित अवकाश के दिनों में यथावत चालू रहेगा।