हॉकी व शूटिंग सलेक्शन 12 से होगा

अलवर| खेल प्रशिक्षण केंद्र में आवासीय व गैर आवासीय खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया का 12 फरवरी से 14 फरवरी को इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगी। खेल प्रशिक्षण केंद्र अलवर प्रभारी शिव सैनी ने बताया कि हॉकी के लिए आवासीय योजना केवल बालक वर्ग 12 से 16 वर्ष तक के लिए व शूटिंग के लिए आवासीय योजना केवल पुरुष वर्ग और गैर आवासीय योजना बालक व बालिका वर्ग 12 से 16 वर्ष तक के लिए है।