Warning: Undefined array key "url" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 127

Warning: Undefined array key "path" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 128
हेड कॉन्स्टेबल के पति ने महिला से किया रेप:घर में खाना बनाती थी तलाकशुदा मेड, आरोपी ने पिछले महीने भी की थी अश्लील हरकत - Bharatpur Blog

हेड कॉन्स्टेबल के पति ने महिला से किया रेप:घर में खाना बनाती थी तलाकशुदा मेड, आरोपी ने पिछले महीने भी की थी अश्लील हरकत

चूरू के कोतवाली क्षेत्र की एक तलाकशुदा महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एक महिला हेड कॉन्स्टेबल के पति पर रेप करने को आरोप लगाया है। महिला की रिपोर्ट पर महिला थाने में बीएनएस की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता का डीबी अस्पताल में मेडिकल भी करवाया है। महिला थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि चूरू शहर की रहने वाली 35 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि वह तलाकशुदा है। लोगों के घरों में खाना बनाकर अपना जीवन यापन करती है। उसने आरोप लगाया कि वह एक महिला हेड कॉन्स्टेबल के घर खाना बनाने का काम करती है। जहां करीब एक महीने पहले हेड कॉन्स्टेबल के पति ने उसके साथ गंदी हरकतें करते हुए रेप करने का प्रयास किया। उस समय वह किसी तरह वहां से भाग गई। दिसंबर 2024 में भी जब वह रसोई में खाना बना रही थी। तभी आरोपी ने उसके साथ गंदी हरकतें करते हुए रेप किया। उसकी इन हरकतों से परेशान होकर उसने जहर भी खा लिया था। फिलहाल महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।