भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर कैंप लगाकर भारी वाहन चलाने वाले ड्राइवरों की आंखों की फ्री जांच की जाएगी। जरूरत पड़ने पर दवा और चश्मा भी फ्री दिया जाएगा। रोड सेफ्टी माह के तहत यह अभियान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की भीलवाड़ा इकाई की ओर से 31 जनवरी तक चलेगा। सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी ने बताया- अभियान के तहत जनवरी माह के हर गुरुवार और शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जिले के स्टेट हाईवे के टोल प्लाजा पर नेत्र सहायक ड्राइवरों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। जांच के बाद वाहन चालकों को जरूरत अनुसार चश्मे और दवा देंगे। जिला स्तर से समस्त चिकित्सा अधिकारियों व अभियान में नियुक्त नेत्र सहायकों को निर्देश दिये गये हैं। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और व्हीकल ड्राइवरों की देखने की क्षमता को दुरुस्त करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह के तहत भीलवाड़ा जिले में नेशनल और स्टेट हाईवे पर चलने वाले भारी (एलएमवी/एचएमवी/व्यावसायिक) व्हीकल ड्राइवरों की आंखों की जांच और फ्री चश्मा वितरण अभियान शुरू किया गया है। यह जिले में 31 जनवरी तक चलेगा। अभियान का उद्देश्य इस पहल का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और व्हीकल ड्राइवर्स की आई साइड सही करना है।जिला स्वास्थ्य समिति (अंधता) द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी आवश्यक उपकरण,उपचार हेतु दवाईयां और चश्मे जांच स्थलों पर उपलब्ध हों।सीएमएचओ ने सभी ड्राइवर्स से अपील की है कि वे इस निःशुल्क सेवा का लाभ उठाएं और सड़क सुरक्षा में योगदान दें।
