जयपुर | विश्व पर्यावरण दिवस पर सी के बिरला हॉस्पिटल्स और जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर दो अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम हुए। हॉस्पिटल परिसर में पौधरोपण किया गया। मानसरोवर मेट्रो स्टेशन पर आमजन को तुलसी और मीठा नीम के पौधों के साथ 500 से अधिक लोगों को कपड़े के बैग में पौधे वितरित किए गए। यह पहल सी के बिरला हॉस्पिटल्स और जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से की गई। कार्यक्रम में जयपुर मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। लोगों को हरियाली बढ़ाने और प्लास्टिक से मुक्ति का संदेश दिया गया। हॉस्पिटल परिसर में सुबह ओपीडी और पीएचसी क्षेत्र में मरीजों और उनके परिजनों को कपड़े के बैग दिए गए। साथ ही छोटे पौधे भी वितरित किए गए। इसके बाद डॉक्टरों और स्टाफ ने मिलकर हॉस्पिटल के गार्डन क्षेत्र में पौधारोपण किया। सी के बिरला हॉस्पिटल्स के वाइस प्रेसिडेंट अनुभव सुखवानी, ग्रोथ एंड डवलपमेंट हेड सचिन सिंह, जयपुर मेट्रो कॉर्पोरेशन के महाप्रबंधक (परिचालन) करण सिंह मीणा ने कहा कि स्वस्थ जीवनशैली के लिए स्वच्छ पर्यावरण जरूरी है।
