हरियाणा के चरखी दादरी का बेटा, जो देश की समुद्री सीमा की रक्षा करता था, घर लौटते वक्त सड़क हादसे का शिकार हो गया। 24 साल के लेफ्टिनेंट प्रवेश सांगवान गुजरात के जामनगर से छुट्टी पर बाइक से अपने गांव छपार आ रहे थे, इसी दौरान राजस्थान में उन्हें एक पिकअप ने टक्कर मार दी। घायल हालत में उन्हें जयपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर दो दिन बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सैन्य सम्मान के साथ आज ही कुछ ही देर बाद उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में किया जाएगा । उनके पिता सेना में कर्नल हैं तो बहन डॉक्टर हैं। 6 साल पहले एनडीए में भर्ती, गांव ने किया था सम्मान
प्रवेश सांगवान ने करीब 6 साल पहले NDA (नेशनल डिफेंस एकेडमी) में दाखिला लिया था। मेहनत और लगन से उन्होंने इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया। जब वह अधिकारी बने थे, तो गांव छपार में सम्मान समारोह का आयोजन भी हुआ था। वर्तमान में वह गुजरात के जामनगर में तैनात थे। 29 मई को छुट्टी लेकर वह रॉयल एनफील्ड बाइक से घर के लिए रवाना हुए थे, लेकिन रास्ते में ही उनके साथ हादसा हो गया। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर अंतेला के पास हुआ हादसा
हादसा राजस्थान में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर अंतेला के पास उस वक्त हुआ जब प्रवेश सर्विस रोड पर चल रहे थे। सड़क किनारे एक निर्माणाधीन पुल के पास तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घायल हालत में उन्हें पहले शाहपुर अस्पताल ले जाया गया, वहां से जयपुर रेफर कर दिया गया। जयपुर में दो दिन इलाज के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। सैन्य परिवार से थे, बहन डॉक्टर और पिता कर्नल
प्रवेश सांगवान अविवाहित थे। उनका पूरा परिवार देश सेवा से जुड़ा है। उनकी बहन ने हाल ही में बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी(MBBS) किया है और तीन महीने पहले ही उसकी शादी हुई है। उनके पिता सैलेश सांगवान भारतीय सेना में कर्नल के पद पर हैं और इस समय जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं। बेटे की शहादत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया।
