हनुमान जी को 101 किलो मावे का केक चढ़ाएंगे

भीलवाड़ा | पुर रोड स्थित पुराने औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगपति बालाजी विकास सेवा समिति की ओर से 11वां हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। आयोजन 11 अप्रैल को होगा। शाम 5 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। रात 9 बजे सुंदरकांड का पाठ होगा। अगले दिन 12 अप्रैल को शाम 5 बजे भंडारा रखा गया है। इसमें 11 हजार भक्तों को भोजन प्रसादी कराई जाएगी। शाम 7:30 बजे आरती के समय 101 किलो मावे के केक का बालाजी को भोग लगाया जाएगा। आयोजन की तैयारियों में पुजारी भंवर दास महाराज, अध्यक्ष राधेश्याम, तुलसीराम, पवन शर्मा, टिंकू शर्मा, संदीप, अर्पित, करण, विनोद व नंदू जुटे हैं।