उदयपुर| ज्येष्ठ मास के चलते शहर के मंदिरों में तरह-तरह के मनोरथ हो रहे हैं। ठाकुरजी के सम्मुख कहीं फव्वारे चलाए जा रहे हैं तो कहीं चंदन की सेवा हो रही है। आयड़ क्षेत्र में धूलकोट स्थित महावीर हनुमान मंदिर में फल महोत्सव हुआ। बालाजी को आम-केले, तरबूज-खरबूज, अनार-पपीता समेत कई तरह के ऋतु फल चढ़ाए गए। उत्सव के दर्शन करने क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। कई श्रद्धालु खुद भी फल लेकर आए थे, जो बालाजी को भेंट किए। इन फलों का प्रसाद इन्हीं श्रद्धालुओं को वितरित किया गया