हरसौरा | कस्बे में पहाड़ी पर स्थित प्रचण्ड हनुमान मंदिर पर चैत्र मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी पर प्राचीन हनुमानजी का मेला भरा। सुबह से ही मंदिर में दर्शनों के लिए श्रद्घालुओं की भीड़ लगी रही। वहीं शाम को कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। घरों में खीर चूरमा बनाकर बाबा को भोग लगाया जाता है। वहीं शाम को कुश्ती दंगल में हजारों की संख्या में जनसमूह उमड़ पड़ा। कुश्ती दंगल में ग्रामीणों के सहयोग और मेला कमेटी की ओर से 51 रुपए से लेकर 51 हजार रुपए तक की कुश्ती कराई गई। जिसमें अंतिम कामड़े की कुश्ती 51 हजार रुपए की कुश्ती कराई गई। कामड़े की कुश्ती भीम पहलवान और विक्रम पहलवान के बीच हुई। जिसमें दोनों ही पहलवानों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला हुआ। जिसमें भीम पहलवान ने अंतिम कामड़े की कुश्ती जीती। मेला कमेटी की ओर से विजेता पहलवान को 51 हजार रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सरपंच रमेश अंबावत, भवानी सहाय, घनश्याम शर्मा, बाबूलाल छिलवाल, नितिन यादव, धर्मेंद्र सोनी, रतनलाल भारद्वाज, कमल मीणा, गंगाराम सैनी, महेश प्रधान अनादि मौजूद रहे।