हनुमानगढ़ में जमीन विवाद में नई धोखाधड़ी:बेची हुई जमीन नहीं देकर फसल नष्ट की, मोटर का सामान चुराया

हनुमानगढ़ में जमीन विवाद का एक मामला सामने आया है। नरेश कुमार ने तरसेम सिंह से नवंबर 2024 में 0.380 हैक्टेयर कृषि भूमि खरीदी थी। इस जमीन का इंतकाल भी नरेश के नाम दर्ज हो चुका है। तरसेम सिंह का ससुर मलूकसिंह इस जमीन के बदले दूसरी जमीन देने की बात कर रहा है। नरेश ने इस प्रस्ताव को मना कर दिया। इसके बाद 23 मई को सुबह 10.30 बजे मलूकसिंह, उनका बेटा मंगतसिंह और तरसेम सिंह की पत्नी राजवीर कौर ट्रैक्टर से खेत में घुस गए। उन्होंने कल्टीवेटर से नरमा की फसल को नष्ट कर दिया। इस मामले में ग्राम पंचायत प्रशासक रमनसिंह सिद्धू की अगुवाई में पंचायत बुलाई गई। पंचायत में मलूकसिंह और उनके परिवार को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी और जान से मारने की धमकी दी। 24 मई की रात को मलूकसिंह और उनके साथी नरेश के खेत से पानी की मोटर का स्टार्टर और पाइप चुरा ले गए। पीड़ित की शिकायत पर संगरिया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच ढाबां चौकी के हेड कॉन्स्टेबल विजय सिंह को सौंपी गई है।