भास्कर न्यूज| अलवर दुर्गा मंदिर चिकानी कमेठी ने सरकारी स्कूल चिकानी मे 7000 रुपए राशि का दरवाजा मय पेंट दान स्वरूप लगवाया गया। कमेठी अध्यक्ष अनीशराज प्रजापति ने बताया कि स्कूल में कमरों की कमी होने के कारण खराब पड़े कमरे में दरवाजा लगाए जाने से बच्चे बैठ सकेंगे। स्कूल के प्रधानाध्यापक विजय डोरिया ने बताया कि स्कूल में एक कमरे के दरवाजे बिल्कुल टूट जाने के कारण बच्चों को असुविधा हो रही थी। इस मौके पर पप्पू कुमार, सुरेश यादव, अनिल जांगिड़, गिर्राज, टीनु, अमित कुमार, राहुल शर्मा व अध्यापक भौंरेलाल मौजूद रहे।