सिरोही | सिरोही सहित अनेक स्थानों पर गणतंत्र दिवस मनाया गया। सिरोही में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद स्वामी ने झंडा रोहण किया। राजकीय चिकित्सालय में डॉ. सुनील यादव ने, सहकारी समिति में अध्यक्ष ममता चौधरी ने, ग्राम पंचायत में सरपंच जयप्रकाश कस्वां ने, आगवाड़ी स्कूल में पूर्व सरपंच बाबूलाल गुर्जर की अध्यक्षता में झंडा रोहण किय गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य आसिफ खान ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर भामाशाहों का सम्मान किया गया। विद्यालयों में होनहार छात्रों-छात्राओं का भी सम्मान किया गया। ढाणी बहादुर सिंह वाली विद्यालय में प्रधानाचार्य प्रहलाद कुमार रैगर, नयाबास विद्यालय में प्रिंसिपल रविता मीणा व सरपंच कमलेश देवी व यज्ञदत्त मीना रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने झंडारोहण किया। डॉ. अनिल मीना मुख्य आतिथ्य रहे। हरजनपुरा विद्यालय में प्रधानाचार्य मुकेश खांडल ने, गोरधनपुरा विद्यालय में प्रधानाचार्य सतवीर सिंह ने , भूदोली के पीएम श्री विद्यालय में सरपंच दिनेश कुमार जांगिड़ व मुख्य अतिथि उम्मेद सिंह ने ध्वजारोहण किया।
