Warning: Undefined array key "url" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 127

Warning: Undefined array key "path" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 128
स्कूटी पर शराब तस्करी करते गुजरात के युवक काे पकड़ा:सल्लोपाट पुलिस ने नेशनल हाइवे-56 पर तरकिया में की कार्रवाई - Bharatpur Blog

स्कूटी पर शराब तस्करी करते गुजरात के युवक काे पकड़ा:सल्लोपाट पुलिस ने नेशनल हाइवे-56 पर तरकिया में की कार्रवाई

सल्लोपाट पुलिस ने सीमावर्ती मोनाडूंगर क्षेत्र में नेशनल हाइवे 56 पर बुधवार काे स्कूटी के जरिये शराब तस्करी करते गुजरात के युवक काे पकड़ा। स्कूटी की तलाशी लेने पर दाे पेटी बीयर और तीन पेटी शराब बरामद हुई। पकड़े गए युवक की पहचान गुजरात के झालाेद क्षेत्र निवासी राहुल मेड के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार क्रिसमस पर्व के चलते कानून व्यवस्था के तहत पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इसी दाैरान तरकिया में नेशनल हाइवे-56 पर एक पुलिया पर सामने से स्कूटी सवार आता दिखाई दिया। पुलिस वाहन देखकर स्कूटी सवार ने वाहन राेका और माेड़ने की काेशिश करने लगा। इस पर संदेह हाेने पर उसे राेका और स्कूटी पर रखी पेटियाें की तलाशी ली ताे उसमें बीयर और शराब बरामद हुई। राहुल के पास शराब और बीयर के परिवहन से संबंधित काेई कागजात नहीं थे। इस पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और शराब व स्कूटी जब्त कर ली। हैड कांस्टेबल रामसिंह ने बताया कि आरोपी काे बाद में काेर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।