जयपुर | ऊंची कीमत पर कमजोर मांग के चलते मंगलवार को जयपुर सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड तथा 22 कैरेट जेवराती सोना 700 रुपए प्रति दस ग्राम और सस्ता हो गया। लेकिन अंतररराष्ट्रीय बाजार में कीमत बढ़ने से चांदी 600 प्रति किलोग्राम चढ़ गई। दूसरी तरफ, अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में जून डिलीवरी सोना 46.80 डॉलर बढ़कर 3,020.40 डॉलर तथा मई डिलीवरी चांदी 0.441 डॉलर की तेजी से 30.045 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही थी। सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी, जयपुर के भाव : चांदी (999) 92.1, चांदी रिफाइनरी 91.6 रुपए प्रति ग्राम। सोना स्टैंडर्ड 9,040 रुपए, सोना जेवराती 8,420 तथा वापसी 8,120 रुपए प्रति ग्राम।