सैकेंडरी बोर्ड तैयारी टिप्स पुस्तिका का विमोचन

भास्कर न्यूज | भीलवाड़ा पुरस्कृत शिक्षक फोरम की ओर से 10वीं बोर्ड परीक्षा-2025 की तैयारी के लिए प्रकाशित व निशुल्क वितरित की जाने वाली पुस्तिका का विमोचन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी योगेश कुमार पारीक ने उनके कार्यालय में किया। जिला प्रवक्ता रमेश अगनानी ने बताया कि कक्षा 10वीं बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए राज्य के पुरस्कृत शिक्षकों ने सभी विषयों की तैयार ये टिप्स पुस्तिका परीक्षा परिणाम उन्नयन में उपयोगी सिद्ध होगी। विमोचन कार्यक्रम में एडीईओ माध्यमिक विकास जोशी, प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र सुथार, आशा लढा, सत्यनारायण स्वर्णकार, ओमप्रकाश काबरा, शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिलाध्यक्ष राम प्रसाद, फोरम पदाधिकारी सांवल कुमार ओझा, जगदीश चन्द्र शर्मा व मुकेश गुप्ता उपस्थित थे। विमोचन के बाद प्रश्न बैंक पुस्तक राजकीय विद्यालय भीमगंज के छात्रों व सेमुमा बालिका स्कूल कि बालिकाओं, महेंद्रगढ़ व कंगनी आदि स्कूल के संस्था प्रधानों को निशुल्क भेंट की।