सैंथल को पंचायत समिति बनाने की मांग, धरना दिया

भास्कर न्यूज | सैंथल(चांदराना) सैंथल को पंचायत समिति नहीं बनाने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान गांधी सर्किल पर बैठकर शांतिपूर्वक धरना तथा बाजार बंद रखा। दरअसल गुरुवार रात 8 बजे हुई मीटिंग में ग्रामीणों ने शुक्रवार को बंद का आह्वान किया था। जिस पर शुक्रवार सुबह 9 बजे सर्वसमाज के लोग बंद को सफल बनाने के लिए मुख्य बाजार से नारेबाजी करते हुए बस स्टैंड पर पहुंचे। सूचना पर थाना अधिकारी सुरेंद्रसिंह पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान बाजार बंद रहे। कमेटी के गठन के लिए 11 सदस्यों की सूची तैयार की गई। ग्रामीणों का कहना हैं कि, आगे की रणनीति के लिए जो भी निर्णय होगा उसके अनुरूप कार्य किया जाएगा। जब तक सैंथल को पंचायत समिति का दर्जा नहीं दिया जाएगा, तब तक आसपास के क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर आंदोलन को जारी रखा जाएगा। विरोध जता रहे लोगों ने बताया कि सैंथल का नाम पंचायत समिति में आने के बाद राजनीतिक कारण से दूसरी ग्राम पंचायत को पंचायत समिति का दर्जा दे दिया। सैंथल उपखंड में महिला कॉलेज, उपखंड कार्यालय, बिजली विभाग का कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कृषि विभाग का कार्यालय, मिनी सहकारी बैंक, तीन प्राइवेट लिमिटेड बैंक, पांच आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, दो सीनियर सैकंडरी स्कूल व आबादी के हिसाब से पंचायत समिति बनने के सभी मापदंड हैं। यह अलवर, दौसा व जयपुर के नजदीकी बॉर्डर पर स्थित हैं व तीनों जिलों का मुख्य केंद्र हैं। दो दिन पूर्व ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से मिलकर सैंथल को पंचायत समिति बनाने की मांग कर चुके हैं। मंत्री ने भी ग्रामीणों को सैंथल को पंचायत समिति बनाने का आश्वासन दिया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने कलेक्टर एवं एसडीएम को भी ज्ञापन दिया है।