सेंट्रल जेल में विचाराधीन बंदी ने फांसी लगा जान दी

अजमेर| सेंट्रल जेल में बुधवार दोपहर पोक्सो मामले में विचाराधीन बंदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के खिलाफ ब्यावर सिटी थाने में नाबालिग लड़की के अपहरण कर बलात्कार के आरोप में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने आरोपी 29 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश से 17 मार्च को सेंट्रल जेल भेजा था। जेल में बंद रहने के दौरान आरोपी डिप्रेशन की हालत में था। बुधवार दोपहर जब बैरक संख्या चार में अन्य 15 बंदी खाना खाने के बाद सो रहे थे, तब वह शौचालय में गया और तौलिए से खिड़की की ग्रिल में फंदा बांध कर लटक गया। जेल अधीक्षक आर अंतेश्वरन के अनुसार ड्यूटी प्रहरी द्वारा बंदी को फंदे पर लटका देखा और उसे उतार कर तुरंत जेल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ. हंसराज सामरिया तथा डॉ. केके शर्मा ने जांच कर उपचार किया गया। लेकिन काफी प्रयास के बावजूद दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर उसकी मौत हो गई। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है।