जयपुर | स्पोर्ट्स काउंसिल का 65वां सेंट्रल कोचिंग कैंप सवाई मानसिंह स्टेडियम में चल रहा है। शनिवार को मॉर्निंग सेशन में कैंप में हिस्सा ले रहे करीब 300 बच्चों, कोचों और अधिकारियों ने योग सेशन में हिस्सा लिया। यह शिविर 28 मई से चल रहा है। पहली बार इस तरह का योग सेशन कैम्प में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों के लिए आयोजित किया गया है। शिविर में क्रीड़ा भारती, राजस्थान के प्रांत प्रमुख मेघसिंह के नेतृत्व में बच्चों को सूर्य नमस्कार, प्राणायाम आदि को दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए भी प्रेरित किया गया। शिविर के सहायक निदेशक भरत सिंह गुर्जर ने बताया कि योग शिविर में स्पोर्ट्स काउंसिल के सीएसओ और चीफ डायरेक्टर (कोचिंग कैम्प) द्रोणाचार्य वीरेन्द्र पूनिया ने खिलाड़ियों के साथ योग में हिस्सा लिया। रविवार को कैंप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को राजमंदिर में मूवी कराटे किट लीजेंड भी दिखाई जाएगी।
