सूने मकान के ताले तोड़कर 1 लाख रुपए व जेवर चुराए

जयपुर | बिन्दायका इलाके में चोरों ने सोलंकी विहार स्थित एक मकान के ताले तोड़कर अलमारी से 1 लाख रुपए और लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। इस संबंध में पीड़ित बलदेव चौधरी ने शुक्रवार को बिन्दायका थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश के लिए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में जुटी है, जिससे आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार हो सके।