भास्कर संवाददाता| पाली सोजत पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे में ही चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया। सूने मकानों से सामान चुराने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में पवन उर्फ भुंडाराम ब्यावर जिले के पिपलिया कला और सोजतरोड थाना क्षेत्र के सेहवाज निवासी बबलू को गिरफ्तार किया गया है। सेहवाज निवासी ममता जाट ने 4 फरवरी को मामला दर्ज करवाया था। पीड़िता ने बताया कि वो अपने पति के साथ प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गई थी। पांच दिन बाद आकर देखा तो घर का ताला टूटा मिला और अलमारी से सारा सामान बिखरा पड़ा था। दोनों ही आरोपी पेशे से मजदूर है। मजदूरी करने के बाद दोनों बदमाश सूने मकानों की रैकी किया करते थे।