Warning: Undefined array key "url" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 127

Warning: Undefined array key "path" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 128
सुबह रिमझिम बारिश के बाद दोपहर में बादल छाए:बीते 24 घंटे में सल्लोपाट में सर्वाधिक 4 इंच पानी गिरा, माही में भी पानी की आवक जारी - Bharatpur Blog

सुबह रिमझिम बारिश के बाद दोपहर में बादल छाए:बीते 24 घंटे में सल्लोपाट में सर्वाधिक 4 इंच पानी गिरा, माही में भी पानी की आवक जारी

खेतों में सोयाबीन बुवाई के दौर के बीच जिले में मानसून मेहरबान दिख रहा है। बीते 24 घंटों में सल्लोपाट में सर्वाधिक चार इंच पानी गिरा, तो गढ़ी, भूंगड़ा और गनोड़ा क्षेत्र में भी डेढ़ इंच बरसात हुई। शहर में रविवार रात को मामूली बूंदाबांदी के बाद आज सुबह सुबह से रह-रहकर रिमझिम बारिश का सिलसिला रहा। अभी जिलेभर ने बारिश थम गई है। जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सोमवार सुबह आठ बजे तक सबसे ज्यादा सल्लोपाट में 51 और फिर भूंगड़ा में 48 मिमी बारिश हुई। गनोड़ा में 45 मिमी पानी गिरा। इसके दीगर, गढ़ी में 18, जगपुरा में 16, सज् जनगढ़ में 10, लोहारिया में आठ, अरथूना में 10, शेरगढ़ में 9 और कुशलगढ़ में 6 मिमी बारिश हुई। यहां कागदी पिकअप वियर लबालब होने को है। इसमें माही बांध के आसपास की पहाडिय़ों से पानी की आवक बनी रहने पर जलस्तर बनाए रखने के लिहाज से एक गेट ढाई सेंटीमीटर खोला गया। कागदी पिकअप की भराव क्षमता 149.73 एमसीएफटी है, जिसमें अब तक 235.10 एमसीएफटी पानी आ चुका है। माही विभाग के एक्सईएन प्रकाश रैगर ने बताया कि माही डेम में पानी की आवक मध्यप्रदेश में तेज बारिश के कारण हो रही है। फिलहाल 3 दिनों में आवक से जलस्तर 270.70 मीटर तक पहुंच गया है। 7000 क्यूसेक प्रति सैकड़ पानी की आवक हो रही है।