सुपोषित मां अभियान का तीसरा चरण शुरू:1500 महिलाओं को निशुल्क पोषण किट बांटे, दिया कुमारी ने कहा-कोटा फेस्टिवल को राजस्थान टूरिज्म के कैलेंडर में जोड़ेंगे

शहर के किशोरपुरा स्थित छप्पनभोग परिसर में आज से सुपोषित मां अभियान के तीसरा चरण की शुरुआत हुई। समारोह में लोकसभा स्पीकर बिरला, डिप्टी सीएम दिया कुमारी,विधायक कल्पना देवी,,विधायक संदीप शर्मा, महापौर राजीव अग्रवाल व शहर अध्यक्ष राकेश जैन मौजूद रहे। 1500 चयनित गर्भवती माता-बहनों को सुपोषण किट का निशुल्क बांटे समारोह में 1500 चयनित गर्भवती माता-बहनों को सुपोषण किट का निशुल्क बांटे गए। खास बात ये रही कि आज के अभियान के दौरान छप्पनभोग परिसर में एक स्पेशल मेडिकल कैंप लगाकर सूचीबद्व प्रसूताओं की स्वास्थ्य जांच भी की गई। इसके लिए डॉक्टर्स की एक स्पेशल टीम मौके पर मौजूद रही। अभियान के तीसरे चरण में कुपोषण की शिकार गर्भवती माताओं की सर्वे के बाद सूची तैयार होने पर काम शुरु हो गया हैं। अब कोटा में बेटी के जन्म का उत्सव मनाया जाएगा- स्पीकर ओम बिरला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्पीकर ओम बिरला ने वेलकम बेबी और स्वागत बेटी के नाम से अभियान में एक और प्रकल्प जोङने की घोषणा की। उन्होंने कहा अब कोटा में बेटी के जन्म का उत्सव मनाया जाएगा,जन्म से लेकर पांव पर खङे होने तक बेटियों को सुरक्षा से लेकर आर्थिक स्वावलंबन तक देंगे। जरुरतमंद परिवारों के लिये बेटियों का धूमधाम से विवाह कराने वाले सामूहिक विवाह समारोह भी आयोजित कराएंगे। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि कोटा बूंदी के सांसद ओम बिरला ने एक एक महिला के पोषण के लिए उनके आगे आने वाली पीढ़ी का बच्चे के लिए पूरा ध्यान रखा है। हम ऐसे कार्यक्रम को किस तरह से प्रदेश बजट में शामिल कर सकते हैं, इसकी संभावनाएं भी तलाश कर रहे हैं। इस कार्यक्रम से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। गर्भवती महिला अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें अपने पोशक का ध्यान रखें। महिला अगर स्वस्थ होगी तो बच्चा भी स्वस्थ होगा। समाज भी स्वस्थ होगा यह एक महत्वपूर्ण अभियान है। कांग्रेस सरकार ने बिना प्लानिंग के अंतिम वर्ष चुनावी घोषणा की जिलों को खत्म करने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए दिया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बिना प्लानिंग के अंतिम वर्ष चुनावी घोषणा की थी। हमारी सरकार ने सब कुछ ध्यान रख कर, कमेटी ने जांच भी की। सभी व्यवस्थाएं हो सकती है या नहीं हो सकती,आर्थिक स्थिति क्या है क्या हो सकता या नहीं हो सकता। सभी चीजे ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है। कोटा फेस्टिवल को राजस्थान टूरिज्म के कैलेंडर में जोड़ा जाएगा दिया कुमारी ने कहा कि कोटा फेस्टिवल को राजस्थान टूरिज्म के कैलेंडर में जोड़ा जाएगा। हाडोती क्षेत्र में कैसे ज्यादा से ज्यादा पर्यटक आए। उसके लिए भी हर संभव प्रयास करेंगे। राजस्थान के बजट में मुख्यमंत्री ने पिछली बार भी हर वर्ग का ध्यान रखा।इस बार भी राजस्थान के हर व्यक्ति हर वर्ग का बजट में ध्यान रखा जाएगा। दिया कुमारी चंबल रिवर फ्रंट पर भी गई। दिया कुमारी ने चंबल रिवर फ्रंट को बहुत ही अच्छा बताया। दिया कुमारी ने कहा -कोटा बूंदी में पर्यटन बढ़ाने को लेकर.चंबल में क्रूज चले जैसे अनेक प्रयास किए जाएंगे। बजट में भी पर्यटन को लेकर घोषणाएं की जाएगी।