सीसी रोड पर फिर बना रहे सड़क लोगों ने विरोध कर काम रुकवाया

^वार्ड संख्या 24 में सड़क नहीं बनने के कारणों का पता किया जाएगा। वहां के लिए स्वीकृति क्यों नहीं जारी हुई है, इस बारे में भी टीम को भेजकर जांच करवाई जाएगी। जेईएन को मौके पर भेजकर वहां का एस्टीमेट तैयार होगा। – नरेंद्र मीणा, आयुक्त, नगरपरिषद, झालावाड़ भास्कर न्यूज | झालावाड़ शहर के वार्ड 23 में जहां पर सीसी सड़क बनी हुई है उसी पर दूसरी नई सड़क बनाई जा रही है, जबकि इसी के पास वार्ड 24 में जहां सड़क ही नहीं है वहां पर विधायक कोष से स्वीकृति होते हुए भी सड़क नहीं बनाई जा रही है। सोमवार को जब ठेकेदार के मजदूर सीसी रोड तोड़ रहे थे तो वार्डवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। उनका कहना है कि यहां अच्छी सीसी रोड है, फिर भी उसकी खुदाई कर दूसरा नया रोड बनाया जा रहा है। इस रोड के लिए नगरपरिषद ने 18 लाख रुपए की स्वीकृति जारी कर निर्माण भी शुरू करा दिया। इसके बाद वार्डवासियों ने विरोध कर काम रुकवा दिया। इधर, सीसी रोड की खुदाई होते देख पार्षद के नेतृत्व में वार्डवासी एकत्रित हो गए और ठेकेदार के सामने काम का विरोध कर सड़क निर्माण को पूरी तरह से बंद करवा दिया। लोगों के विरोध को देखते हुए ठेकेदार भी अपनी सावल मशीन वहां से ले गया। वार्डवासियों ने बताया कि बारिश के दिनों में इस वार्ड में सड़कें नहीं होने से पानी भरा रहता है। लोगों को कीचड़ से निकलना पड़ता है। नगरपरिषद में यहां सड़क बनाने के लिए ज्ञापन दिए, लेकिन अभी तक सड़क का काम शुरू नहीं किया गया। खास बात यह है कि इस सड़क की विधायक कोष से स्वीकृति मिली हुई है। फिर भी इसका निर्माण नहीं हो रहा है और जहां पर पहले से सड़क बनी हुई है, उसी पर फिर से सड़क बनाई जा रही है। ^वार्ड संख्या 24 में विकास कार्यों में भेदभाव किया जा रहा है। जब वार्ड संख्या 23 में सड़क बनी हुई है तो फिर क्यों वहां स्वीकृति जारी कर सड़क निर्माण भी शुरू करा दिया है। इसी का विरोध किया जा रहा है। – प्रियंका मीणा, पार्षद