सिर पर पत्थर रखकर महिलाओं ने लगाई परिक्रमा, गूंजे मंगल गीत

मंडावरी (लालसोट)| ग्राम खुर्रा में चल रहे पांच दिवसीय बीजासणी माता के मेले में शुक्रवार को माता के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सुबह से ही ग्रामीणों के झूंड मेला स्थल पर ट्रैक्टर ट्रालियों व जीपों में बैठकर पहुंचे। महिलाएं अपनी लोक भाषा में मंगल गीत गाती हुए माता के दरबार में पहुंचीं। श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर मनौतियां मांगी। मेले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर मेडिकल टीम भी आपात व्यवस्था के लिए तैनात रही। सिर पर पत्थर रखकर कोई महिला अपनी गोद भरने की कामना लेकर मंदिर की परिक्रमा कर रही थी, तो कोई व्यापार वृद्धि,की कामना अथवा कुएं में पानी की प्रार्थना को लेकर मान्यताओं में आस्था की प्रार्थना को लेकर महिलाओं का सिर पर पत्थर रखकर परिक्रमा लगाती नजर आई। महिला रामप्यारी, जमना, कौशल्या ने बताया कि सिर पर पत्थर रखकर परिक्रमा देने से लोगों की मन की मंशा पूरी होती है। उन्होंने बताया कि यह परम्परा उनको अपने बड़ों से मिली है। इधर कस्बाई क्षेत्र की महिला सुमन ने बताया कि उसने इन महिलाओं को परिक्रमा लगाते देख परिवार की कुशल कामनाओं की मनौतियां मांगी है।