केंद्रीय सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय द्वारा 1 से 31 जनवरी तक “परवाह” थीम के साथ देश भर में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, डीटीओ रजनीश विद्यार्थी, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन अजित जैन सहित संबंधित अधिकारियों ने सिरोही से शिवगंज तक विभिन्न सड़क दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट्स का संयुक्त निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार कलेक्टर अल्पा चौधरी और पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने शुक्रवार दोपहर को सिरोही से शिवगंज फोरलेन हाईवे पर ब्लैक स्पॉट से पहचाने जाने वाले स्थान का बारीकी से निरीक्षण किया तथा उसके समाधान के लिए शीघ्र ही ठोस कार्रवाई के लिए निर्णय लिए गए। इस दौरान उन्होंने सारणेश्वरजी चौराहा, मेडिकल कॉलेज, अंबेश्वरजी, अरठवाडा कट, वेरा रामपुरा रुक कर वहां के स्थानीय लोगों से बातचीत की। बातचीत के दौरान कलेक्टर ने उन्हें बताया कि एक महीने में 20 से 22 लोगों की मौत सिर्फ हेलमेट नहीं लगाने के कारण हुई है। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा ध्यान रखें, लोगों ने बताया कि गांव से फोरलेन पर आते समय कोई भी स्पीड ब्रेकर नहीं है, ऐसे में तेज रफ्तार से आने वाले दो पहिया वाहन तेज रफ्तार से हाईवे पर पहुंचते हैं और एक्सीडेंट होता है। कलेक्टर अल्पा चौधरी और एसपी अनिल बेनीवाल ने ब्लैक स्पॉट के साथ ही शिवगंज बस स्टैंड के बाहर आमजन से बातचीत करते हुए कहा कि वें लोग अपनी व अन्य की जान की परवाह करते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करने तथा हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया, उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से अभी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसके साथ ही कुछ दिनों में सख्ती भी की जाएगी। कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने शुक्रवार शाम को सरजावाव दरवाजे पर आमजन को ट्रैफिक नियमों की पालना करने एवं हेलमेट पहनने को प्रेरित करने के लिए जिन दुपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट पहने हुए थे,उन्हें फूल देकर एवं माला पहना कर सराहना की। वहीं, जिन दुपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं पहना था उन्हें हेलमेट का वितरण भी किया तथा उन्हें सदैव हेलमेट पहन कर दुपहिया वाहन चलाने व अन्य को भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने को कहा। इस दौरान शहरवासी प्रशासन के प्रयासों पर बेहद खुश नजर आए, साथ ही उन्होंने हेलमेट पहनने व ट्रैफिक नियमों का पालन करने का आश्वासन भी दिया।
