जयपुर | सिंधी पंचायत संस्था मालवीय नगर की ओर से मंदिर के शिखर कलश की स्थापना उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम मालवीय नगर के सेक्टर-2 स्थित शिव पार्क के झूलेलाल सेवा सदन में हुआ। पंडित सुरेश दाधीच के सान्निध्य में विधि-विधान के साथ कलश स्थापना की गई। इस दौरान पूजा-अर्चना व मंत्रोच्चार व सामूहिक आरती का कार्यक्रम हुआ। इसमें रमेश चावला, भगवान डूलानी, ईश्वर बच्चानी, दिलीप पारवानी, नारायण दास राचवानी, ठाकुरदास संगतानी, रूपचंद राजानी व रमेश डूलानी व दीपक मोटवानी समेत कई लोग शामिल हुए। संस्था के अध्यक्ष कन्हैयालाल लखवानी ने बताया कि इस दौरान पौषबड़ा का आयोजन हुआ, जिसमें करीब 500 लोगों ने प्रसादी ग्रहण की।